DevBhoomi Insider Desk • Sat, 18 Mar 2023 1:27 pm IST
Assembly Speaker ऋतु खंडूड़ी ने की छोटे जिलों की वकालत, सदन में कांग्रेस MLAs के व्यवहार को गलत बताया
गैरसैंण में विधानसभा बजट सत्र की समाप्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कालीमठ पहुंचकर मां काली के दर्शन व पूजा की. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तिलवाड़ा में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को सुविधाएं मिलेंगी.कांग्रेस विधायकों का व्यवहार उत्तराखंड की संस्कृति अनुरूप नहीं-ऋतु: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बजट सत्र बहुत अच्छा रहा, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने जो व्यवहार किया, वह उत्तराखंड की संस्कृति नहीं रही है. हो सकता है अन्य राज्यों में ऐसा होता हो, सदन में शांति से विधायक अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मगर लोकतांत्रिक तरीके से बहस होनी चाहिए. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वे खुद कोटद्वार से विधायक हैं और कोटद्वार को जिला बनाने की मांग कर रही हैं. छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को सुविधाएं मिलेंगी.