एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम 2' को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस बीच 'दृश्यम 2' का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में अक्षय खन्ना का लुक रिवील किया गया है। इसी के साथ ही फिल्म का ट्रेलर को लेकर भी खुलासा किया गया है। चलिए जानते हैं।
दरअसल, अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दृश्यम 2' का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में तब्बू और अक्षय खन्ना का मिरर लुक उन्होंने रिफ्लेक्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि फिल्म ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर कल यानी 17 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर गोवा में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह फिल्म 18 नवंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।