Read in App


• Wed, 6 Nov 2024 2:09 pm IST

अपराध

समुदाय विशेष के युवक पर युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज


पौड़ी (श्रीनगर) : जनपद पौड़ी के थाना क्षेत्र पैठाणी में एक युवती की अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोपी समुदाय विशेष के युवक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के जीजा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी है। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि क्षेत्र में नाई का कार्य करने वाले एक युवक ने क्षेत्र की एक युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की है। आरोपी विशेष समुदाय का है। पीड़िता के जीजा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार चल रहा है।