DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Oct 2024 3:32 pm IST
प्रदेश मे धान की खरीद शुरू, 7 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य
हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू कर दी गई है. वहीं धान खरीद के लिए आरएफसी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए किसानों के घर के नजदीक ही खरीद सेंटर बनाए गए हैं. बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, नैफेड और एनसीसीएफ एजेंसियों को धान खरीदने के लिए नामित किया जाएगा.इस वर्ष खरीफ सीजन में आरएफसी ने पूरे प्रदेश में 274 धान क्रय केंद्र खोले हैं. जबकि इस साल पूरे प्रदेश में धान खरीद का 7 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य रखा गया है.