Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Aug 2022 5:21 pm IST


रैंतोली-जसोली-पाबो मोटर मार्ग टूटने से कई गांव मुश्किल में


धनुपर और रानीगढ़ पट्टी के अनेक गांवों को जोड़ने वाला रैंतोली-जसोली-पाबो-नगरासू मोटर मार्ग बीते कई दिनों से बंद है। लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग कुछ स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे क्षेत्रीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दर्जन भर गांवों का मुख्यालय से सम्पर्क कटा है।रुद्रप्रयाग की धनपुर एवं रानीगढ़ पट्टी को जोड़ने के लिए रैंतोली-जसोली-पाबो-नगरासू मोटर मार्ग यहां की रीढ़ है किंतु बरसात में मोटर मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। पाबो, पीडा, घडियाल्का, ग्वैफड, खेड़ी, च्वींथ, भुनका सहित कई गांवों अलग थलग पड़े हैं। हालांकि सरकारी स्तर पर मोटर मार्ग को प्रयास हो रहे है किंतु मोटर मार्ग कई जगहों पर बुरी तरह ध्वस्त है जिससे स्कूली नौनिहाल जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। यहां गदेरे पार कर छात्र किसी तरह स्कूल आ जा रहे हैं