हरिद्वार के मामूली विवाद में सुलभ शौचालय के संचालक ने अपने समर्थकों के साथ देहरादून के यात्री परिवार की बुरी तरह पिटाई कर दी। मामले का संज्ञान लेते हुए रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने सुलभ शौचालय संचालक समेत चार आरोपियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बता दें एक यात्री परिवार गंगा स्नान के लिए आया था। परिवार का एक सदस्य सुलभ शौचालय में शौच के लिए गया था, जहां पैसे को लेकर उनका विवाद शौचालय के संचालक से हो गया। आरोप है कि शौचालय संचालक ने आसपास के अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया और देहरादून के यात्री परिवार की पिटाई कर दी।