रायपुर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 77 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7.70 लाख जुर्माना किया है। अपराधों की रोकथाम एवं बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए मंगलवार को रायपुर पुलिस ने अभियान चलाया। एसओ अमरजीत रावत के नेतृत्व में मयूर विहार, ऋषि नगर, वाणी विहार, जैन प्लॉट में अभियान चलाया।
करीब 235 मकानों को चेक किया गया। जिसमें से 77 मलिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। एसओ अमरजीत रावत ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा।