Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Oct 2021 4:00 pm IST


राड्स संस्था की मुहिम रंग लायी


टिहरी: राड्स संस्था की ‘शराब नही संस्कार मुहिम रंग लाने लगी है। मुहिम के तहत स्यूटा गांव की मंजू देवी ने बेटी की शादी मे शराब नहीं परोसने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने किसी प्रकार की पार्टी को बढ़ावा देने का विरोध किया है।
राड्स संस्था बीते सात साल से शराब के खिलाफ मुहिम चला रही है। इसी मुहिम व अपील के चलते ग्राम स्यूटा की मंजू देवी ने अपनी बेटी शिवानी की शादी में शराब न परोसने का निर्णय लिया है। मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए सुशील बहुगुणा ने शिवानी को प्रशस्ति पत्र के साथ इनाम की धनराशि भेंट की। मौके पर प्रधान ग्रामसभा स्यूटा सुषमा पुंडीर ने कहा शराब के खिलाफ गांव में अभियान चलाया जा रहा है।