Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 5:18 pm IST

अपराध

कक्षा तीन के छात्र ने सातवी के छात्र पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप


हरिद्वार : सिडकुल थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा तीन के छात्र के साथ कक्षा सात के छात्र ने बाथरूम में अश्लील हरकत कर दी। स्कूल प्रबंधक ने छात्र को स्कूल से निष्काासित कर दिया है।मामला सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के अभिभावक ने पुलिस को आरोपी छात्र और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मामला स्कूल में छुट्टी पड़ने से पहले का बताया जा रहा है। कांवड़ मेले के कारण 20 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी रही थी। स्कूल खुलने के बाद छात्र स्कूल जाने से डरने लगा। परिजनों ने जब पूछा तो मामला सामने आया। थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल के मुताबिक शिकायत दो दिन पहले ही उनको मिली है। मामले में स्कूल के प्रबंधक, आरोपित छात्र और पीड़ित अभिभावकों को थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।