Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 3:18 pm IST


आज करें ये कार्य , तो प्रसन्न होंगे शनिदेव


हिंदू धर्म में सभी दिनों का अपना अलग महत्व होता है. हर दिन किसी ना किसी देवी-देवताओं को समर्पित माना जाता है. जिस प्रकार रविवार का दिन सूर्यदेव, सोमवार का दिन शिवजी, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार का दिन गणेश भगवान, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का होता है उसी तरह शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है.  आज शनिवार के दिन हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें रात में करने से आपके सभी कार्य सफल होंगे और शनिदेव भी आपसे प्रसन्न रहेंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

-शनिवार के दिन आज शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. इस दीपक के अंदर तिल जरूर डालें. 

- माना जाता है कि शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं. 

- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को दोनों हाथों से छुएं और इसके बाद पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें साथ ही ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.

- शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में धन, यश और वैभव की कमी नहीं होती है.