प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सेक्टर में बजट प्रावधानों के कार्यान्वयन पर सेमिनार को संबोधित किया। पीएम ने बताया कि किस तरह सरकार ने देश के इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और तेजस पर अपना भरोसा जताया है। उन्होंने ये भी याद दिलाया कि कैसे एक वक्त वो भी आया था जब हमारे लडाकू विमान तेजस को फाइलों मे बंद करने की नौबत आन पड़ी थी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि भारत के पास मिलिट्री इक्विपमेंट बनने का सदियों पुराना अनुभव है।