पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला थाने में बड़ा हादसा हो गया है. यहां दोबाटा तिराहे के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जबकि कार सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है.लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाईं ने बताया कि एक इको स्पोर्ट्स कार जो नीलकंठ की ओर से आ रही थी, तभी दोबाटा तिराहे के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से वह पलट कर गहरी खाई में गिर गई. हादसे की सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और वहां से रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया.