Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Sep 2024 1:53 pm IST


पानी की टंकी पर चढ़े दो युवा, पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग


देहरादून: पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे बेरोजगार संघ से जुड़े दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े हुए. उत्तराखंड पुलिस भर्ती में आयु सीमा 18 से 22 साल है, जबकि बेरोजगार संघ आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर लामबंद हैं. पानी की टंकी पर चढ़े दोनों युवक बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने की जिद पर अड़े रहे. वहीं बेरोजगार संघ के दोनों पदाधिकारियों से प्रशासन की वार्ता हुई. इसके बाद दोनों युवक प्रशासन के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरे. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के दो युवक भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश सिंह बीते सायं एकता विहार स्थित धरना स्थल से अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे, और सर्वे चौक के निकट स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए. दोनों युवक 19 घंटे से अधिक समय से अपनी मांगों को मनवाने को लेकर लगातार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते रहे. मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी रात भर मौजूद रही. दरअसल उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल अपने कुछ साथियों के साथ बीते 10 दिनों से एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत हैं. बेरोजगार संघ का कहना है कि भूख हड़ताल पर बैठने के बावजूद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है.