Read in App


• Sat, 7 Dec 2024 12:49 pm IST


चमोली में बड़ा हादसा ! स्टेयरिंग लॉक होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का वाहन


चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में सात सितंबर शनिवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया. ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई है.

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में ही बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया. इस हादसे में सेना का एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था. इसी वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया. हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे. घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे. बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.