Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Oct 2021 4:44 pm IST


खतरे की जद में आया पुल, लोगों की बढ़ी समस्या


धौलछीना(अल्मोड़ा)। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से भैंसियाछाना ब्लॉक के अंतर्गत जैगन नदी पर बने पैदल पुल पर खतरा मंडराने लगा है। पुल के एक तरफ की दीवार भूस्खलन में भरभराकर गिर गई। जिससे भविष्य में बड़े हादसे की आशंका है। नौगांव ग्राम सभा के कुनखेत में वर्ष 2010 में बना पैदल पुल जर्जर हालत में है। बीते दिनों हुए भीषण बारिश में पुल के एक तरफ के पिलर की दीवार जैगन नदी बह गई है। पुल अब ऊपर लगी लोहे की तारों पर ही अटका हुआ है। पुल से आवाजाही बंद हो गई है। लंबे समय से पुल की देखरेख नहीं होने से पुल के नट बोल्ट और तारों में जंग लग चुकी है। पहले ही जर्जर हालत में पहुंच चुका पुल अब ग्रामीणों के लिए खतरा बन चुका है। पुल से तल्ला रीठागाड़, मल्ला रीठागाड़ के दर्जनों गांवों से आवागमन होता है। रीठागाड़ दगड़ियों संघर्ष समिति के प्रताप सिंह, नंदन राणा, कुंदन सिंह, जगत सिंह, मनोज सिंह आदि ने शासन से शीघ्र पुल की मरम्मत करने की मांग की है।