Read in App


• Tue, 2 Jan 2024 3:43 pm IST


पूर्णागिरि धाम : घंटों के इंतजार के बाद हुए माता रानी के दर्शन


पूर्णागिरि धाम (चंपावत)। नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को आस्था के धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ने घंटों कतार में लगने के बाद मां पूर्णागिरि देवी के धाम में मत्था टेका। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल के भी पसीने छूटे। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के चलते मेला शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।मां पूर्णागिरि के धाम में आने वालों का सिलसिला रविवार दोपहर से ही आना शुरू हो गया था। बूम, ठुलीगाड़, भैरव मंदिर और मुख्य मंदिर में पुलिस कर्मियों के अलावा मंदिर समिति के स्वयंसेवक भी मुस्तैद थे। मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं को देवी के दर्शन के लिए डेढ़ घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ रहा था।

मेले में आने वालों में ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के थे। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. किशन तिवारी ने बताया कि अब दो जनवरी से श्रद्धालु सिर्फ दिन में ही देवी के दर्शन कर सकेंगे। ये व्यवस्था पूर्णागिरि के 26 मार्च से शुरू होने वाले मेले से एक दिन पूर्व तक लागू रहेगी।