भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 3-4 दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ विभाग ने कहा कि भारी बारिश से कई स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है। हालांकि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है।
आईएमडी के महानिदेशक ने कहा कि, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में बारिश कम होगी क्योंकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात में दबाव बढ़ने की आशंका है। हालांकि, भारी बारिश होने पर निचले इलाकों में बाढ़ जैसे समस्या हो सकती है। ओडिशा के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग की मानें तो 9 और 10 अगस्त को झारखंड में छिटपुट भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने के साथ अच्छी बारिश संभावना है।
10 अगस्त को ओडिशा, 7 और 8 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और 7-9 अगस्त के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में वहीं 8 और 10 अगस्त को ओडिशा में और 9 और 10 अगस्त को पश्चिम बंगाल में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।