Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Jul 2022 5:26 pm IST


डेंगू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की समीक्षा बैठक


स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को हरिद्वार में डेंगू को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से डेंगू रोधी कार्य योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी और डेंगू की रोकथाम को लेकर विभाग क्या-क्या कदम उठा रहा है, इसके साथ ही विभागीय स्तर पर जो तैयारी की जा रही है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से साल 2010 से लेकर अभीतक के सभी आंकड़े लिए. इन आंकड़ों में देखा गया है कि हरिद्वार के किस क्षेत्र में डेंगू के सबसे ज्यादा मामला सामने आए थे और किन इलाकों में सबसे कम. जिन इलाकों में बीते कुछ सालों में डेंगू के मामले ज्यादा आए हैं, वहां पर विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं