चरस ला रहा था प्रधान पद का दावेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चम्पावत कोतवाली पुलिस ने 650 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को दबोचा है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए चरस ले जा रहा था। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस, एचपीयू और यातायात पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित धौन गांव के समीप एक संदिग्ध की तलाशी ली गई। तलाशी में मुन्ना लाल (60) निवासी मजरा कुंडरिया, थाना नवाबगंज, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली के पास से 650 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में मुन्ना लाल ने बताया कि यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए वह चरस ले जा रहा था। बताया कि वह ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाला है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।