Read in App


• Thu, 6 Jun 2024 6:23 pm IST


प्रभारी प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण अधिकारी बनाए जाने पर खुशी


राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य देख रहे वरिष्ठ प्रवक्ताओं औराजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल ने माध्यमिक विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य देख रहे वरिष्ठ प्रवक्ताओं और एलटी शिक्षकों को विद्यालय का आहरण वितरण अधिकारी बनाए जाने पर खुशी जताई है। राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जिलाध्यक्ष दिलवर रावत व मंत्री बुद्धि भट्ट ने संघ की मांग माने जाने पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व महानिदेशक उत्तराखंड शिक्षा डॉ. वंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कि मांग पूरी होने पर दूरस्थ विद्यालयों के कार्य संचालन में अत्यधिक सुविधा होगी व विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। बताया कि अब तक प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य देख रहे शिक्षकों को विद्यालयों के कार्य संचालन में अन्य पूर्णकालिक प्रधानाचार्य पर निर्भर रहना पड़ता था, जिसमें अत्यधिक समय व धन की बर्बादी होती थी।