चम्पावत: डॉ. लीलाधर भट्ट विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खेतीखान में एसबीआई यूथ फॉउंडेशन की ओर से विद्यालय में आए कंप्यूटर प्रशिक्षक का स्वागत किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र भट्ट ने अध्यक्षता की। उन्होंने कार्यक्रम में कंप्यूटर प्रशिक्षक सुजल का विद्यालय परिवार ने स्वागत करते हुए बताया कि उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निशुल्क कम्यूटर प्रशिक्षण दिया है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षक का शॉल ओढाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।