सीडीओ नमामि बंसल की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन जिला सभागार में किया गया। जनता दरबार में कुल 4 शिकायतें दर्ज की गईं। सीडीओ ने दो सप्ताह पूर्व आई शिकायतों पर कार्यवाही न करने वाले अधिकारियों का जबाब-तलब करने के निर्देश दिए।जनता दरबार में चम्बा के ग्राम कुट्ठा निवासी जयेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल निगम ने उनकी भूमि पर अतिक्रमण कर संयंत्र स्थापित किया है। सीडीओ ने जल निगम टिहरी के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शिकायत का 15 दिन के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये।