विकासनगर: नगर के डाकपत्थर रोड पर स्थित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय पर पिछले 20 दिनों से ताला लटका हुआ है। औषधालय में काम करने वाले कर्मचारियों की तलाश में प्रतिदिन यहां काफी संख्या में कर्मचारी और औद्योगिक इकाइयों के श्रमिक आते हैं, लेकिन ताला लटका होने के चलते वह मायूस होकर लौट जाते हैं। उधर, उप जिलाधिकारी विकासनगर ने औषधालय के संबंध में जानकारी करके आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।
सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभागों से लेकर औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों-कर्मचारियों अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए उनके वेतन से ईएसआइ की एक निर्धारित रकम प्रत्येक माह काटी जाती है।