Read in App

Rashmi Panwar
• Fri, 12 Nov 2021 6:32 pm IST

वीडियो

बेबाकी से पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने ये क्या कह दिया ?????



बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर आज बैठकों का दौर चल रहा है। सुबह जहां जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रभारी ने बैठक ली तो वहीं प्रदेश कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. चुनाव प्रबंधन समिति में मौजूद 33 अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भाजपा में अपनी मौजूदगी शसक्त करते हुए जीतने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के चुनाव के बाद भी सीएम बने रहने के ऊपर कहा कि " राजनीति शानदार अवसरों का खेल है। " उत्तराखंड की सियासी हवाओं में तैर रही दलबदल की अटकलों के मुद्दों पर अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री चर्चा का विषय बने रहते हैं। अब इस तरह बयान के बाद भाजपा अध्यक्ष ने साफ़ कहा है कि चुनाव मुख्यमंत्री धामी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा।