DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Feb 2022 8:00 pm IST
बर्फीले और दुर्गम रास्तों को पार कर लौटीं पोलिंग पार्टियां, दूरस्थ गावों में संपन्न कराया मतदान
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के कई गांव ऐसे हैं, जो अति दुर्गम इलाकों में स्थित हैं. वहां पर भी लोगों ने बढ़चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लिया और अपना मत डाला. वहीं, बर्फ की सफेद चादर ओढ़े मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टियां बर्फीले और दुर्गम रास्तों को पार करती हुई उत्तरकाशी लौटीं. इस दौरान पोलिंग कर्मियों में काफी जोश देखने को मिला। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज से सुनिश्चित की गई थी. जिसमें जिलेभर की 539 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी. पुरोला विधानसभा सीट पर 184, यमुनोत्री विधानसभा सीट पर 176 और गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए 179 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी, जो सोमवार देर रात से पोलिंग संपन्न कराकर वापस लौटने लगे, लेकिन दूरस्थ इलाकों के पोलिंग पार्टियां मंगलवार देर शाम तक उत्तरकाशी पहुंचीं.