देश के मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना को मात देकर एम्स दिल्ली से घर पहुंचे। आपको बता दें पिछले 10 दिनों से केंद्रीय मंत्री का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। डॉक्टरों की उचित देखरेख में केंद्रीय मंत्री स्वस्थ होकर घर पहुँचे हैं।
वही केंद्रीय मंत्री निशंक ने भी देश और प्रदेश वासियों से अनुरोध किया कि जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही साथ मास्क जरूर लगाएं। जितना हो सके तो घरों से तभी निकले जब बेहद जरूरी कार्य हो। केंद्रीय मंत्री निशंक ने बीमारी के दौरान उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने वालो का भी धन्यवाद दिया ।