Read in App


• Sat, 11 Jan 2025 10:45 am IST


करवट लेगा उत्तराखंड का मौसम, आज और कल बारिश के आसार


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 11 तारीख यानि आज से 12 तारीख की दोपहर तक अधिकतर जिलों के कई स्थानों में बारिश और हिमपात की एक्टिविटी हो सकती है. उन्होंने मौसम बदलने से कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की है.गौर हो कि पूरे प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. जबकि लोग दोपहर में गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कही गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है.वहीं मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल में कहीं-कही गरज के साथ बारिश व आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना जताई है. वहीं टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर में भी गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.