Read in App


• Thu, 20 May 2021 12:31 pm IST


धान की रोपाई के लिए उपयोगी और गेहूं के लिए नुकसानदायक है बारिश


टिहरी-बुधवार सुबह से पल-पल मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह आसमान में बादल छाने के बाद कुछ देर हल्की धूप खिली। दोपहर करीब 12 बजे जिले में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो शाम चार बजे तक जारी रहा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों जहां अभी गेहूं की फसल कटी नहीं उन क्षेत्रों के लिए यह बारिश नुकसान दायक मानी जा रही है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र रानीचौरी के तकनीकी अधिकारी प्रकाश नेगी का कहना है कि धान की फसल के लिए यह बारिश उपयोगी है। क्योंकि बारिश से खेतों में नमी अधिक रहेगी। कुछ दिनों के बाद काश्तकार खेतों में धान की रोपाई कर सकते हैं। सेब उत्पादकों के लिए भी बारिश लाभकारी रहेगी। बारिश से सेब के फलों की ग्रोथ बढ़ जाएगी। काश्तकारों को चाहिए कि वह टमाटर, शिमला मिर्च और बैगन वाले खेतों में पानी बिल्कुल भी न रुकने दे। नई टिहरी में 9.6 एमएम बारिश रिकार्ड दर्ज गई गई। बुधवार को नई टिहरी का अधिकतम तापमान 16.2 और न्यूनतमत तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया।