भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे करीब 12 घंटे तक बंद रहा। हाईवे बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर सलना व ल्यारी के बीच अतिवृष्टि से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आने से यातायात ठप पड़ गया है। अतिवृष्टि से बड़े-बड़े पेड़ टूटकर मलबे के साथ सड़क पर आ गए हैं।
बारिश से शुक्रवार रात करीब 12 बजे बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया था। भनेरपानी, पागलनाला, काली मंदिर, गरुड़ गंगा के पास, टंगणी और पीपलकोटी के मंदिर के समीप हाईवे पर भारी मलबा आ गया था। सुबह होने पर एनएच और बीआरओ की मशीनों ने मलबे को हटाने का काम शुरू किया।