Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 7:55 am IST


बदरीनाथ हाईवे पर 12 घंटे बाद हुई आवाजाही


भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे करीब 12 घंटे तक बंद रहा। हाईवे बंद होने से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग पर सलना व ल्यारी के बीच अतिवृष्टि से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आने से यातायात ठप पड़ गया है। अतिवृष्टि से बड़े-बड़े पेड़ टूटकर मलबे के साथ सड़क पर आ गए हैं। 

बारिश से शुक्रवार रात करीब 12 बजे बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया था। भनेरपानी, पागलनाला, काली मंदिर, गरुड़ गंगा के पास, टंगणी और पीपलकोटी के मंदिर के समीप हाईवे पर भारी मलबा आ गया था। सुबह होने पर एनएच और बीआरओ की मशीनों ने मलबे को हटाने का काम शुरू किया।