देहरादूनःउत्तराखंड की महिला क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और हैदराबाद जय भगवती क्रिकेट क्लब मिलकर उत्तराखंड में देश का पहला वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहे हैं. देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई राज्य वुमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजन करने जा रहा है. वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया जाएगा.18 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाले वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग में नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून और हरिद्वार की महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी. इसके लिए बुधवार को वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और जर्सी को लॉन्च किया गया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल इस मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान लीग के आयोजक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रीमियर लीग की जानकारी दी.