उत्तरकाशी-पिछले चार दिन से खनेड़ा पुल के पास बंद यमुनोत्री हाईवे पर सोमवार को पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है, जिससे अलग-थलग पड़े यमुनोत्री क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को राहत मिली है। हालांकि भूस्खलन के चलते मार्ग संकरा होने और मलबे के ऊपर ही वाहनों की आवाजाही जोखिमभरी बनी हुई है।