बागेश्वर: बागेश्वर में युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध और पूर्व में हुई भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की मांग के लिए जुलूस निकाला। तहसील परिसर में प्रदर्शन कर एसडीएम हर गिरी के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। युवाओं ने दोनों मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।नुमाइशखेत मैदान से युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस बाजार से गुजरते हुए तहसील परिसर तक पहुंचा। तहसील परिसर में युवाओं ने योजना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि दो साल पहले हुई भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवा परीक्षा होने का इंतजार कर रहे हैं। आठ बार परीक्षा को अलग-अलग कारणों से स्थगित कर दिया गया। अब अग्निपथ योजना के आने से परीक्षा अधर में लटक गई है। कहा कि परीक्षा नहीं होने से भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवाओं को मानसिक तौर पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।