Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 5:10 pm IST


स्वास्थ महानिदेशक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण


स्वास्थ महानिदेशक डॉ.शैलजा भट्ट ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कोरोना के खतरे के बीच अस्पताल में बिना मास्क के झुंड में आ रहे रोगियों व उनके परिजनों को देखकर वे चिंतित नजर आईं। उन्होंने कहा अस्पताल में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए।

शनिवार को स्वास्थ महानिदेशक ने बीडी पाण्डेय जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ओपीडी, रजिस्ट्रेशन, पेइंग वार्ड, एक्स रे रूम सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से उपचार में आ रही दिक्कतों लेकर वार्ता की। उन्होंने अस्पताल में झुंड में लोगों के एकत्र न होने व अस्पताल परिसर में मास्क पहनने के निर्देश दिए। बताया कि एनएचएम के माध्यम से स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति प्रकिया चल रही है,जल्द सीमांत जिले में चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। अस्पताल में आए मरीजों व उनके परिजनों से भी उन्होंने वार्ता कर स्वास्थ संबधित समस्याओं को सुना। महानिदेशक डॉ.भट्ट ने कहा कि कहा कि बेस अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। लोगों को परेशानी का सामना न करना पडे इसके लिए जिला अस्पताल में भी एक सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। इस दौरान सीएमओ डॉ.हीरा सिंह ह्यांकी,पीएमएस केसी भट्ट सहित अन्य स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।