Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 11:54 am IST


डॉक्टरों की तैनाती के लिए दिया धरना


टिहरी-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ में डॉक्टरों की तैनाती करने, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोग मुखर हो उठे है। मांग के समर्थन में शनिवार को लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। 15 मार्च से डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी। अस्पताल में कार्यरत चारों डॉक्टरों को एक साथ हरिद्वार कुंभ मेला ड्यूटी में भेजने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। कंडीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ में चार डॉक्टर कार्यरत हैं, लेकिन पिछले माह चारों डॉक्टरों को कुंभ ड्यूटी में हरिद्वार भेज दिया गया है। डॉक्टरों की तैनाती करने, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने रविवार को अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा डॉक्टर न होने के कारण स्थानीय लोगों को अस्पताल से बुखार तक की दवाई नहीं मिल पा रही है। सबसे अधिक समस्या गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ रही है। प्रसव और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महिलाओं को 90 किमी दूर नई टिहरी या फिर देहरादून जाना पड़ रहा है।