Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 10:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

क्या अमेरिका और सऊदी के रिश्ते आ गयी है खटास, जानिए क्यों शुरु हुई तकरार


अमेरिका और सऊदी अरब के बीच रिश्ते पटरी पर आने का नाम नहीं ले रहे हैं। दरअसल, कच्चे तेल के उत्पादन घटाने के सऊदी अरब का फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति को पच नहीं रहा है। 

सऊदी के फैसले से नाराज बाइडन आगामी G-20 बैठक में सऊदी प्रिंस से किनारा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि, बाइडन तेल उत्पादन में कटौती के बारे में सऊदी अरब को जवाब देने का निर्णय लेने में  विधिपूर्वक कार्य करेंगे। गौरतलब है कि यूक्रेन संकट खड़ा होने के बाद दुनिया में पैदा हुए ऊर्जा संकट से अपने देशवासियों को राहत दिलाने की कोशिश में बाइडन ने सऊदी अरब को तेल उत्पादन का स्तर बनाए रखने की सलाह दी थी। 

हालांकि, सऊदी ने प्रस्ताव को नहीं माना जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आगबबूला हो गए थे। वहीं सऊदी अरब ने बयान जारी कर ये भी कहा था कि, अगर अमेरिका के सुझाव के मुताबिक उत्पादन घटाने का फैसला एक महीने टाल दिया गया होता तो, उसके नकारात्मक आर्थिक प्रभाव होते।