Read in App

Rajesh Sharma
• Sat, 16 Oct 2021 10:23 am IST


पुरानी पेंशन बहाली के लिए फूंका पुतला



हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और एनपीएस हाय हाय, वापस जाओ के नारे लगाए गए। दूसरी ओर शक्रवार को समन्वय समिति उत्तराखंड से जुड़े कर्मचारी बहिष्कार पर रहे। समन्वय समिति के संयोजक दिनेश लखेडा, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चैहान, उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कमलेश कुमार ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा निरन्तर पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की जा रही है किंतु सरकार इस पर कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही है। जिसके कारण कर्मचारियों को प्रदेश के आह्वान पर एनपीएस रूपी रावण का पुतला दहन किया गया और समन्वय समिति द्वारा चलाए जा रहे 18 सूत्रीय मांगों के लिए राज्य सरकार को जल्द निर्णय लेने के लिए आह्वान किया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर, जिला मंत्री राकेश भंवर, मुलचंद चैधरी, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, लेब टेक्नीशियन के नितिन शर्मा, नरेंद्र चैहान ने कहा कि कर्मचारी जब तक एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन लागू नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन और बहिष्कार करने वाले कर्मचारियों में कमलेश कुमार, नरेंद्र चैहान, नितिन शर्मा, सचिन, अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, अरुण कुमार, मुलचंद चैधरी, रजनी, अजय कुमारी, प्रदीप मौर्य, सलीम आदि शामिल रहे।