Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Dec 2021 9:26 am IST


उत्तराखंड: 100 रुपये की रसीद पर 500 का चालान काट रही पुलिस


प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके तहत नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों से जुर्माना वसूलना तो ठीक है, लेकिन समस्या ये है कि पुलिसवाले 500 रुपये का चालान काट रहे हैं, जबकि चालान स्लिप पर जुर्माना राशि के तौर 100 रुपये अंकित हैं। ऐसे में ये चालान स्लिप वाहन चालकों का सिरदर्द बढ़ा रही है। वो ये सोचकर परेशान हैं कि जब स्लिप पर सौ रुपये दर्ज हैं तो पुलिस 500 रुपये क्यों वसूल रही है। अब इसकी वजह क्या है, ये हम बताते हैं। दरअसल साल 2019 में पुलिस विभाग ने बड़ी संख्या में चालान बुक छपवा दी थी। तब नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर सौ रुपये जुर्माना वसूला जाता था। साल बदल गए, जुर्माने की राशि भी सौ रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई।