Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 4:08 pm IST


कालाढूंगी में इको ब्रिज बनने से कम हुई दुर्घटनाएं, वन विभाग ने जताई खुशी


छोटे जीवों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए वन विभाग की ओर से कालाढूंगी रेंज में इको ब्रिज बनाया गया था। जिसकी मदद से रेंगने वाले छोटे जीव सड़क पर वाहनों की चपेट में आये बिना आसानी से इधर-उधर जा सकें। इस ईको ब्रिज पर होने वाली हलचल की मॉनिटरिंग के लिए एक कैमरा भी लगाया गया था। ताकि पता लगाया जा सके कि ईको ब्रिज का इस्तेमाल आवाजाही के लिए छोटे जीव या जानवर कर रहे हैं, कि नहीं जिसके परिणामों से वन विभाग गदगद नजर आ रहा है।