Read in App


• Thu, 25 Mar 2021 7:24 pm IST


कुंभ में दिव्यांगों को निःशुल्क सर्जरी एवं इलाज की सुविधा प्रदान करेगा नारायण सेवा संस्थान-प्रशांत अग्रवाल


हरिद्वार- नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ पिछले 36 वर्षों से दिव्यांगों की सेवा में लगा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर इस बार महाकुंभ में दिव्यांगों की सर्जरी एवं इलाज के लिए अपने शिविर में अस्थाई अस्पताल का निर्माण कर रहा है। जिसमें निशुल्क ऑपरेशन के साथ-साथ दिव्यांगों को निःशुल्क कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। पूरे महाकुंभ मेले के दौरान संस्थान द्वारा बैरागी कैंप स्थित शिविर में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण भी किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ नारायण सेवा संस्थान, देशभर के सभी कुंभ मेलों में पिछले 36 वर्षों से दिव्यांगों की निशुल्क सेवार्थ अस्थाई अस्पताल बनाकर दिव्यांगों के निःशुल्क ऑपरेशन तथा निःशुल्क कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग आदि वितरित करता आ रहा है। इस बार भी महाकुंभ 2021 में बैरागी कैंप शिविर में एक अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया गया है। शिविर में बनाए गए अस्थाई अस्पताल का भव्य उद्घाटन 3 अप्रैल को प्रदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा तथा संस्थान का पूरा प्रयास रहेगा कि हरिद्वार के आसपास के क्षेत्रों में जो भी विकलांग सर्जरी से महरूम हैं। उनकी निःशुल्क सर्जरी कराकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया जाए। साथ ही जिन लोगों को कैलिपर्स एवं कृत्रिम अंगों की जरूरत है। उनको निःशुल्क यह चीजें संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जाएं। जिसके लिए हरिद्वार के जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से संस्थान लगातार संपर्क साधे हुए है। ताकि उनके क्षेत्रों की सूची संस्थान तक पहुंच सके और जरूरतमंदों को सेवा का लाभ मिल सके। संस्थान द्वारा जरूरतमंदों की सर्जरी व इलाज के अतिरिक्त पूरे कुंभ के दौरान निःशुल्क भोजन वितरण की व्यवस्था भी प्रतिदिन जारी रहेगी। नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने बताया कि बैरागी कैंप स्थित शिविर तथा अस्थाई अस्पताल 3 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन सेवा कार्यों में लगा रहेगा। उन्होंने बताया कि अनुभवी चिकित्सकों का एक दल अस्पताल में दिव्यांगों की सर्जरी तथा इलाज करेगा एवं नारायण सेवा संस्थान के सैकड़ों स्वयंसेवक प्रतिदिन पूरे कुंभ मेले के दौरान भोजन वितरण और दिव्यांगों की सेवार्थ लगे रहेंगे। पलक अग्रवाल ने आगे बताया कि उद्घाटन के बाद आगामी 28 दिनों में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य को जारी रखा जाएगा। पलक अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के संस्थापक व प्रेरणा स्रोत अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के निर्वाणी अखाड़ा से आचार्य महामंडलेश्वर पद्मश्री कैलाश मानव भी 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक इस शिविर में उपस्थित रहेंगे। नारायण सेवा संस्थान ने अपनी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान का इस कुंभ के दौरान प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इन सेवा कार्यों से जोड़ा जाए तथा ताकि जरूरतमंदों तक संस्थान द्वारा की जा रही निःशुल्क सर्जरी इलाज व कृत्रिम अंगों की सेवाएं पहुंच सकें। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस सेवा कार्य में जरूरतमंदों को पहुंचाने की अपील भी की है।