Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 12:23 pm IST


चुनाव खत्म हुए तो अब स्वच्छता की परीक्षा, ये है दून निगम की तैयारी


उत्तराखंड में चुनाव खत्म हो गए हैं. इसके बाद अब देहरादून शहर नई परीक्षा के लिए तैयार हो रहा है. चुनाव की गोपनीयता की तरह यह परीक्षा भी गोपनीय होगी. हम बात कर रहे है स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की. देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिए नगर निगम द्वारा अभियान शुरू कर दिया है. इसकी पड़ताल के लिए केंद्र की टीम कभी भी देहरादून आ सकती है. साथ ही इस बार नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी के फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन कर लिया है. वहीं एक मार्च से स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि, 2021 में नगर निगम की रैंकिंग 82वीं आई थी. इस बार 50वी रैंक लाने का लक्ष्य रखा हुआ है. स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शहर की सफाई की परीक्षा इस बार 7500 की होगी, जबकि पिछले सर्वेक्षण में यह 6000 की थी. शहरों की सफाई के आकलन के लिए नए मापदंड जोड़े गए हैं. जनता से फेस टू फेस फीडबैक को केंद्रीय टीम देहरादून आएगी. डिजिटल रूप से आकलन पहले ही शुरू हो चुका है. इस बार सर्वेक्षण से सीनियर सिटीजन और युवाओं से अधिक फीडबैक लिया जाएगा. वहीं इस बार कोरोना वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही धार्मिक और सामाजिक आयोजन से निकल रहे कूड़े के निस्तारण की क्या व्यवस्था है, इसके भी अंक तय किए जाएंगे.