Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 8:00 am IST


अल-अक्सा मस्जिद परिसर में दाखिल हुई इजराइली पुलिस, झड़प में 17 घायल


एकबार फ‍िर इजरायल और फलस्तीन के बीच तनाव बढ़ गया है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली पुलिस रविवार को यरुशलम के पुराने इलाके में स्थित अल-अक्सा मस्जिद परिसर में फिर से दाखिल हुई और क्षेत्र में मौजूद फलस्तीनियों को बाहर निकाल दिया। पवित्र स्थल तक यहूदियों को पहुंचाने के लिए हुई पुलिस कार्रवाई के बाद हुए संघर्ष में 17 फलस्तीनी घायल हो गए जिनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इजरायली पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  पहाड़ी पर स्थित मस्जिद इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है, जबकि यही स्थल यहूदियों के लिए भी पवित्र स्थान है। यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं। यहूदियों को टेंपल माउंट जाने की अनुमति तो है, लेकिन वे वहां प्रार्थना नहीं कर सकते हैं।

अभी दो दिन पहले ही इसी जगह पर फलस्तीनियों के साथ इजराइली पुलिस की झड़प हुई थी। फलस्तीनी लोगों ने नमाज से पहले इजरायली पुलिस पर पत्थरबाजी की थी। सनद रहे कि एक साल पहले यरुशलम में इजरायली सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा भड़की थी। यह हिंसा 11 दिनों के गाजा युद्ध में तब्‍दील हो गई थी। इस स्‍थल पर इजरायल और फलस्तीन के प्रतिस्पर्धी दावों ने कई दौर की हिंसा को जन्म दिया है।