Read in App


• Mon, 17 May 2021 4:43 pm IST


जनसेवा से लखनऊ वासियों के दिलों में जगह बना रहे बागेश्वर के नितिन


बागेश्वर-जिले के मूलवासी नितिन कुमार टम्टा कोविड काल में जनसेवा से लखनऊवासियों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। कर्फ्यू के दौरान वह दोस्तों के साथ अस्पतालों में जाकर तीमारदारों के भोजन और पानी का प्रबंध कर रहे हैं। सोशल मीडिया से मरीजों के लिए ऑक्सीजन और अस्पताल में बेड की उपलब्धता की जानकारी भी दे रहे हैं। मूल रूप से जिले के बेहरगांव निवासी नितिन का परिवार लखनऊ में रहता है। उनके पिता सचिवालय से सेवानिवृत्त हैं। एमबीए की पढ़ाई के बाद वह कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़ गए। पिछले वर्ष कोरोना काल में जब पूरे देश से मजदूरों का पलायन हो रहा था तो लोग भूखे-प्यासे मीलों पैदल चलकर घरों को लौट रहे थे।