Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 8:30 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

कपड़े का मास्क एक साल तक हो सकता है असरदार : अध्ययन


कपड़े का मास्क एक वर्ष तक असरदार हो सकता है क्योंकि बार-बार धोने और सुखाने से संक्रमण फैलाने वाले कणों को छानने की उनकी क्षमता कम नहीं होती है. यह जानकारी एक अध्ययन में कहीं गई है. एरोसोल एंड एयर क्वालिटी रिसर्च शोध पत्रिका में प्रकाशित शोध पिछले अध्ययनों की भी पुष्टि करता है कि सर्जिकल मास्क के ऊपर सूती कपड़े का मास्क लगाना, कपड़े के एक मास्क की तुलना में अधिक सुरक्षा प्रदान करता है.अमेरिका में कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर और अध्ययन की प्रमुख लेखिका मरीना वेंस ने कहा कि पर्यावरण के लिहाज से भी यह अच्छी खबर है. वह कॉटन मास्क जिसे आप धोते, सुखाते और दोबारा इस्तेमाल करते आ रहे हैं. यह शायद अभी भी ठीक है. इसे जल्दी फेंकने की जरूरत नहीं है।