Read in App


• Thu, 6 May 2021 5:48 pm IST


मसूरी: बेडो की संख्या बढ़ाने को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया


मसूरी- उप जिला चिकित्सालय मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए बेड़ों की संख्या बढ़ाने को लेकर उप जिलाधिकारी को मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन दिया गया ।  ज्ञापन  में कहा गया है कि मसूरी शहर में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है और मसूरी में मात्र एक कोविड सेंटर है जहां पर मरीजों के लिए 25 बेड रखे गए हैं जोकि मसूरी शहर के लिए नाकाफी है साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी कोरोना के मरीज यहां आ रहे हैं और उनका भी यही उपचार हो रहा है जिससे मसूरी निवासियों को इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर जाना पड़ रहा है। मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय मसूरी में मात्र 25 बिस्तरों का को  इंतजार है जबकि यहां पर कम से कम  सौ बेडों की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि मसूरी में करोना संक्रमित लोगों को इलाज में प्राथमिकता दी जाए और उनके लिए बेड़ों की संख्या सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि मसूरी में जल्द से जल्द अतिरिक्त पितरों की व्यवस्था की जाए जिससे की कोरोना मरीजों का इलाज हो सके और वे स्वस्थ होकर अपने घरों को जा सके । ज्ञापन देने वालों में जगजीत कुकरेजा नागेंद्र उनियाल आदि शामिल थे।