Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Jan 2022 8:00 am IST


अकलनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल का सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू


रुद्रप्रयाग: मुख्यालय स्थित अकलनंदा-मंदाकिनी संगम स्थल का सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। शासन से स्वीकृत 1 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से यहां 32 मीटर लंबा एवं 8 मीटर चौडा गंगा आरती परिसर सहित कई निर्माण कार्य होंगे। इससे नगर में प्रमुख धार्मिक स्थल को पर्यटन और तीर्थाटन का बेहतर लाभ मिलेगा। संगम स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा आचार संहिता से पूर्व टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी जिस पर अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बताते चलें कि जून 2013 में आई केदारनाथ आपदा से संगम स्थल के क्षेत्र को काफी क्षति पहुंची थी। वर्ष 2019 में तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर संगम के सौन्दर्यीकरण के लिए सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग ने 82 लाख का आंगणन तैयार कर शासन को भेजा गया था, किंतु इसे स्वीकृति नहीं मिल सकी। इसके बाद 2021 में फिर से सिंचाई विभाग ने रिवाइज एस्टीमेट भेजा। नवम्बर माह में संगम स्थली के सौन्दर्यीकरण के लिए शासन स्तर से 1 करोड़ 2 लाख का बजट स्वीकृति हुआ।