Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Apr 2022 8:26 am IST


हाईवे चौड़ीकरण की भेंट चढ़े पुराने पार्किंग स्थल


गोपेश्वर: चमोली जिले में यात्रा के प्रमुख पड़ावों में पार्किंग की समस्या बनी हुई है। नए पार्किंग स्थल के निर्माण तो हुए नहीं, परंतु पुराने पार्किंग स्थलों को भी हाईवे चौड़ीकरण के दौरान सड़क में तब्दील कर दिया गया, जिससे पार्किंग को लेकर पुलिस प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है। ऐसे में यात्रा सीजन के दौरान जाम की समस्या से इन्कार नहीं किया जा सकता।

चमोली जिले में यात्रा के प्रमुख पड़ाव गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ और पांडुकेश्वर में पार्किंग की पहले से ही समस्या थी। इस बार बदरीनाथ हाईवे को आलवेदर रोड बनाए जाने के दौरान हुए चौड़ीकरण के कार्य में नंदप्रयाग, चमोली और पीपलकोटी आदि पड़ावों की पुरानी पार्किंग सड़क में चली गई है। नई पार्किग का निर्माण यात्रा के पड़ाव पर कहीं भी नहीं हुआ है। ऐसे में यात्रा के दौरान हाईवे पर पार्किंग न होने से दिक्कतें होनी स्वाभाविक है। इन पड़ावों से आसपास के संपर्क मोटर मार्गो पर भी वाहनों की आवाजाही होती है। स्थानीय क्षेत्रों में चलने वाले वाहन इन्हीं बाजारों में खड़े होकर सवारियों को भरते हैं। पार्किंग न होने व हाईवे पर ही स्थानीय वाहनों के रुकने से जाम की समस्या शीतकाल में भी बनी रहती है।