Read in App


• Thu, 18 Jan 2024 3:54 pm IST


कुमाऊं विवि का दीक्षांत समारोह 19 को , 46 हजार छात्रों को मिलेगी डिग्री


नैनीतालः कुमाऊं विश्वविद्यालय का आगामी 19 जनवरी को 18वा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. समारोह में पीएम मोदी के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग के ओएसडी भास्कर खुल्बे और वरिष्ठ वैज्ञानिक फैलो ऑफ नेशनल एकेडमी डॉ. गोवर्धन मेहता को मानद उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा समारोह में 379 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और करीब 46 हजार छात्रों को डिग्री दी जाएंगी. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.विवि मुख्यालय में हुई पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड मूल के प्रदेश सरकार में पर्यटन विभाग के ओएसडी और पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे को मानद उपाधि दी जाएगी. खुल्बे 1983 बैच के आईएएस अफसर हैं. जोकि वर्ष 2014 से 2022 तक पीएमओ में कार्यरत रहे. वे कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र भी रहे हैं. इसके अलावा भारतीय शोधकर्ता एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गोवर्धन मेहता को भी मानद उपाधि दी जाएगी.