Read in App


• Wed, 3 Feb 2021 12:18 pm IST


उत्तराखंड में बदलेगा आज मौसम, भारी बारिश और बर्फ़बारी की संभावना


 उत्तराखंड में जनवरी के सूखा चले जाने के बाद फरवरी की शुरुवात में बारिश की उम्मीद बंधी हैं। आपको बता दे, उत्तराखंड में बुधवार को मौसम के करवट लेने की संभावना है। बुधवार को गढ़वाल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की  बारिश और ऊंचाई वाले स्थानो पर बर्फ़बारी और बारिश की उम्मीदे बंधी  हुई हैं।  भारतीय मौसम केंद्र की ओर से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी देहरादून में भी हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, आज सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई इलाकों में कोहरे का असर दिखा। कई जगह हल्की धूप निकली है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के देहरादून केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को गढ़वाल के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, देहरादून में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इसके अलावा बादल की गर्जन व हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी।