Read in App


• Fri, 17 May 2024 2:58 pm IST


नैनीताल के जंगल में फिर धधकी आग , 'पिरूल' बढ़ा रहा वनाग्नि का खतरा


नैनीताल : जंगलों में पिरूल गिरने से जंगल में आग लगने की घटनाएं फिर सामने आने लगी है। बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट धनियाकोट के जंगल में बृहस्पतिवार की शाम आग लग गई। आग हवाओं के साथ आबादी क्षेत्र तक पहुंच गई। आग को आबादी क्षेत्र में बढ़ता देख ग्रामीणों ने वन विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। क्षेत्र के कृपाल सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम जंगल में लगी आग को बुझाने में लगी रही। कहा कि आबादी में पहुंचने से पहले आग को बुझा लिया गया। जंगल में लगी आग नहीं बुझ पाई थी। वहीं, जंगल व सड़कों पर एक बार फिर पिरूल गिरने से वनाग्नि का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के साथ बैठकर जंगलों को बचाने में सहयोग करने की अपील की जा रही है।