कयासों पर विराम लगाते हुए ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद से मस्क ने बीते सात दिनों में ही कंपनी में कई आधारभूत बदलाव कर दिए हैं। मस्क ने ट्विटर के दुनियाभर में 7500 कर्मचारियों में से करीब 3700 की छंटनी कर दी है। निकाले गए कर्मचारियों से शुक्रवार को ही कंपनी के कंप्यूटर और ई-मेल का एक्सेस छीन लिया गया है।
इधर, ट्विटर में इस तरह कर्मचारियों को निकालने के लिए आलोचनाओं का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि, जहां तक ट्विटर में कर्मचारियों को कम करने की बात है, दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। खासकर तब जब कंपनी हर दिन 40 लाख डॉलर (करीब 32 करोड़ रुपये) गंवा रही हो।" , "हमने एक्टिविस्ट्स को मनाने की काफी कोशिश की। काफी गड़बड़ रहा। वे अमेरिका में स्वतंत्र अभिव्यक्ति को खत्म करना चाहते हैं।"